कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष की जयंती

मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में मंगलवार को लौह पुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लौह पुरुष के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

Story Highlights
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लौह पुरुष के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
  • कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
  • छात्रा मैविश ने महका है चमन सारा पर सबका मन मोह लिया।
  • ब्लॉक प्रमुख पासवान ने कहा कि पटेल जयंती के अवसर पर हम सभी को एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में मंगलवार को लौह पुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लौह पुरुष के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

मंगलवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात रति वर्मा,जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,डिंपल वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अनूप सचान आदि ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, गीत,गरबा डांस,पंजाबी डांस इत्यादि प्रस्तुत किए।छात्रा मैविश ने महका है चमन सारा पर सबका मन मोह लिया।छात्रा स्वप्निल इत्यादि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी।

आरुषि इत्यादि ने पंजाबी डांस तथा गरबा डांस में लोगों की तालियां बटोरीं।सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले उपप्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहे।जब भारत आजाद हुआ था तब देश 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा था।

इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई।ब्लॉक प्रमुख पासवान ने कहा कि पटेल जयंती के अवसर पर हम सभी को एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सचान ने कहा कि शिक्षा मनुष्य का मूल मंत्र है।बगैर शिक्षा कुछ भी संभव नहीं है।

जीवन में कठोर परिश्रम के अलावा कोई दूसरा शॉर्ट कट रास्ता नहीं है।कार्यक्रम में जिला मंत्री संजय सचान,प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान,वरिष्ठ पत्रकार अनूप सचान ने भी सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा बैच लगाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र तथा खेलकूद में चैंपियन छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार रावत ने किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार,पूर्व प्रबंधक अवधेश सचान,अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ राजेश सचान,प्रेमकांती सचान,भारतेंदु कुमार,शिक्षक अमित सचान,अवतार सिंह,आदर्श सचान,पवन सहाय शर्मा,अर्चना दोहरे,दिलीप सचान,शिव कुमार,राम अचल,खुशी लाल,शिल्पी सचान,प्रगति वर्मा,उर्मिला,रूक्मणी,अजय, पालन,महेश सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button