पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारम्भ
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा आयोजित छः दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को जिला समन्यवक अरुण कटियार की देखरेख में किया गया।
- कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा आयोजित छः दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को जिला समन्यवक अरुण कटियार की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को महिला सुरक्षा,सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान के विषय में जानकारी दी गई।बुधवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा छः दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्यवक अरुण कटियार की मौजूदगी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में महिलाओं को महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
महिलाओं को संबोधित करते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं में जन जागरूकता पैदा करना,स्वावलंबी बनाना उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना व उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं,बालिकाओं के सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन संबंधी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिला समन्यवक अरुण कटियार ने कहा कि महिला उद्यमिता को किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का एक महत्त्वपूर्ण साधन माना जाता है।महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार भी सस्ते दर पर महिलाओं को ऋण उपलब्ध करा रही है।
जब एक महिला उद्यमी किसी रोजगार का सृजन करती है तब वह न केवल खुद आत्म निर्भर बनती है बल्कि समुदाय में अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान करती है।डॉक्टर सोनेलाल सचान ने कहा कि हमारे समाज में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए प्रमुख रूप से पारिवारिक,सामाजिक,आधोगिक और शैक्षिक क्षेत्रों में बदलाव लाने की आवश्यकता है।यदि महिलाओं की क्षमता को पहचानकर,उनको प्रशिक्षित किया जाए तो वह एक सफल उद्यमी बन सकती हैं।कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
डॉक्टर अनूप सचान ने कहा कि लोकतंत्र को सही मायनों में मतदान द्वारा परिपक्व करें।शत प्रतिशत मतदान हमारी जिम्मेदारी है।मतदान लोकतंत्र के लिए वही काम करता है जो हमारे शरीर के लिए ह्रदय।सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने मतदान को राष्ट्र द्वारा दिया गया वरदान बताया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल सिंह ने किया।इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर राघवेंद्र द्विवेदी,संतोष सचान,रीना कटियार,दीक्षा सचान,मनोरमा,विपिन कुमार,धर्मेंद्र सचान,सोनी,पुष्पा,कल्पना,रुचि, रेनू,राधा सविता,सरिता,रुचि,सलोनी,नेहा,सपना,रिंकी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।