पठन-पाठन के साथ खेलकूद भी आवश्यक हैं : अनिल शुक्ला
अकबरपुर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय एवं प्रोफेसर अंजू शुक्ला ने चैस खेल कर किया।
अकबरपुर : अकबरपुर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय एवं प्रोफेसर अंजू शुक्ला ने चैस खेल कर किया। महाविद्यालय की क्रीड़ा संयोजक डॉक्टर सीता त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को खेल के महत्व एवं प्रतियोगिताओं के विषय में जानकारी दी। इंडोर गेम के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मुकेश प्रथम, सोम कुमार द्वितीय तथा राघवेंद्र तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में जया प्रथम अंशिका पाल द्वितीय एवं नैंसी त्रिवेदी तृतीय स्थान पर रहीं।
शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शांतनु तिवारी प्रथम, धर्मेश मिश्रा द्वितीय एवं आदित्य मोदनवाल तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में रिया तिवारी प्रथम, पूर्वा द्वितीय एवं ऐश्वर्या ओमर तृतीय स्थान पर रहीं। इसी के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में शिवकुमार प्रथम, अंकित कुशवाहा द्वितीय एवं मुकेश तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में पूर्वा प्रथम, ऐश्वर्या द्वितीय एवं वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के मंत्री अनिल शुक्ला की गरिमामई उपस्थिति रही। उन्होंने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा कहा कि पठन-पाठन के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से भावी जीवन में सामूहिकता, सामाजिकता एवं खेल की भावना से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय, खेलकूद एवं व्यायाम शिक्षक मनोज सोनकर सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।