परिषदीय विद्यालय में समर कैंप का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाया कौशल
गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विभिन्न एक्टिविटी कराई गई और पुरानी चीजों से क्राफ्ट आर्ट बनाना सिखाया गया। रसूलाबाद तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व में हेड मास्टर प्रीति रानी द्वारा अथक प्रयासों से समर कैंप आयोजित किया गया
कानपुर देहात। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विभिन्न एक्टिविटी कराई गई और पुरानी चीजों से क्राफ्ट आर्ट बनाना सिखाया गया। रसूलाबाद तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व में हेड मास्टर प्रीति रानी द्वारा अथक प्रयासों से समर कैंप आयोजित किया गया। सहायक अध्यापक अर्पित कृष्णा ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट वर्क बनाना सिखाएं और सहायक अध्यापक सुधीर कुमार ने बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी दीं उन्होंने बताया कि किस तरह बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का उपयोग करना चाहिए।
साथ ही अन्य गतिविधियों के द्वारा शिक्षामित्र प्रदीप कुमार ने बच्चों को विभिन्न खेल खिलाकर बच्चों का मनोरंजन किया। रसूलाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने समर कैंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलता है। एआरपी आशीष द्विवेदी और पवन सिंह ने समर कैंप के आयोजन के महत्व को बताया जिससे विद्यालय में बच्चों को नई गतिविधियां तो सीखने को मिलती ही हैं अपितु अध्यापकों और बच्चों में आत्मीय संबंध भी स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती है जिससे बच्चे अपनी समस्याओं को भी अध्यापक से आसानी से साझा कर सकें।