कानपुर देहातउत्तरप्रदेशप्रयागराजफ्रेश न्यूज

परिषदीय स्कूलों के टीचरों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत

परिषदीय स्कूलों के टीचरों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। टीचरों के लंबित एरियर भुगतान के लिए अब पारदर्शी व्यवस्था होगी। वित्त व लेखाधिकारी के स्तर पर सभी देयक बनेंगे।

Story Highlights
  • बकाया भुगतान की नई व्यवस्था का किया ऐलान

कानपुर देहात,अमन यात्रा : परिषदीय स्कूलों के टीचरों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। टीचरों के लंबित एरियर भुगतान के लिए अब पारदर्शी व्यवस्था होगी। वित्त व लेखाधिकारी के स्तर पर सभी देयक बनेंगे। इसका अलग रजिस्टर भी बनाया जाएगा। एक महीने के भीतर यह व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं वित्त एवं लेखाधिकारियों को दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

बीते दिनों वित्त व लेखाधिकारियों की समीक्षा बैठक में पाया गया कि शिक्षकों के लम्बित भुगतानों में पारदर्शी व्यवस्था का अभाव है। प्रक्रिया निर्धारित न होने के कारण बकाए का समय पर निस्तारण नहीं किया जाता। बैठक में ही वित्त नियंत्रक ने निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों के एरियर एवं अन्य देयताओं के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय स्तर एरियर रजिस्टर बनाया जाए और प्राप्त होने वाले एरियरों को क्रमवार और दिनांकवार रजिस्टर पर अंकित किया जाए।

ये भी पढ़े-  जिले के परिषदीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों का टोटा

एरियर का भुगतान रजिस्टर में अंकित एरियर में से ही प्रथम आगत, प्रथम भुगतान के आधार पर ही किया जाएगा। शिक्षकों की देयताओं के भुगतान के संबंध में पारदर्शितापूर्ण, समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए वित्त नियंत्रक ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी और इसकी रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को दी जाएगी। इस संबंध में यदि किसी भी जिले की स्थिति प्रतिकूल हुई तो उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसमें सभी जिलों को एक माह का समय दिया गया है। शिक्षकों के एरियर भुगतान की व्यवस्था न होने से शिक्षकों का उत्पीड़न होता था जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button