परिषदीय स्कूलों में मिशन शक्ति 4 का हुआ आगाज, रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
जनपद के परिषदीय व सरकारी माध्यमिक स्कूलों में मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कानपुर देहात। जनपद के परिषदीय व सरकारी माध्यमिक स्कूलों में मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के आदेश के अनुपालन में पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा सरवनखेड़ा में शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होने के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति के संचालन हेतु विद्यालय स्तर पर विद्यालय की स्काउट / गाइड की बालिकाओं एवं बालकों शैलजा, करष्टि, रीता अदिति, कौशिकी, हर्षिता, कृष्णा राज, आशीष, संदीप, शिव, अशीष इत्यादि ने विद्यालय में अध्यनरत समस्त बालक-बालिकाओं के साथ ग्राम भदेसा में स्लोगन, बैनर, पंपलेट के साथ रैली निकाली। ग्रामवासियों, संभ्रांत व्यक्तियों, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं महिलाओं ने रैली का स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों के द्वारा मिशन शक्ति एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
रैली का संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शशि प्रभा सचान एवं शारीरिक एवं व्यायाम शिक्षा अनुदेशक कमल कुमार ने किया। अध्यक्षता राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त जफर अख्तर (प्रधानाध्यापक) द्वारा किया गया। रैली में परिधि यादव (स.अ.) राजेश सिंह (स.अ.) अनुभव कुमार गौतम (स.अ.), संगीता सिंह (शिक्षामित्र) रूप नारायण (शिक्षामित्र) ने रैली को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया।