उत्तरप्रदेशकानपुर देहात
परौंख में गांव वालों के बीच पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख में हैं। यहां ग्रामीणों की तरफ से उनका और उनकी पत्नी सविदा कोविंद का अभिनंदन किया जाएगा।

कानपुर,अमन यात्रा : राष्ट्रपति कोविंद आज अपने गांव में 5 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख में हैं। यहां ग्रामीणों की तरफ से उनका और उनकी पत्नी सविदा कोविंद का अभिनंदन किया जाएगा।
इस अभिनंदन समारोह में राष्ट्रपति पहुंच चुके हैं। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति के परिवार के लिए अलग से मंच बनाया गया है। इसमें राष्ट्रपति के भाई, भाभी और परिवार के सभी अन्य लोग मौजूद हैं।
कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अजीत पाल भी शामिल हुए हैं।