पशुओं से क्रूरता करते हुए एक दबोचा, कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
एटा। जनपद में लगातार ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जलेसर राघवेंद्र राठौर तथा थाना प्रभारी जलेसर जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पशु क्रूरता व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पटना पक्षी विहार के समीप से एक अभियुक्त रणवीर पुत्र राजवीर सिंह निवासी मंडनपुर को पशुओं पर क्रूरता करते हुए 1 किलो 100 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
अमन यात्रा : एटा। जनपद में लगातार ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जलेसर राघवेंद्र राठौर तथा थाना प्रभारी जलेसर जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पशु क्रूरता व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पटना पक्षी विहार के समीप से एक अभियुक्त रणवीर पुत्र राजवीर सिंह निवासी मंडनपुर को पशुओं पर क्रूरता करते हुए 1 किलो 100 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसका एक साथी अभियुक्त सोनवीर पुत्र तहसीलदार निवासी गोपालपुर थाना जलेसर मौके से भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।