कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पांच वाहनों की आपस में टक्कर, कई लोग बुरी तरह से हुए घायल
सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकरपुर मंडी नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने के चलते कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। दो वाहन देहरादून एयर फोर्स डिफेंस के बताए जा रहे हैं।
कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकरपुर मंडी नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने के चलते कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। दो वाहन देहरादून एयर फोर्स डिफेंस के बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह कई वाहन आपस में टकरा गए।जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के वास्ते हॉस्पिटल भेजा है।
आपस में टकराए वाहनों में दो वाहन देहरादून एयर फोर्स डिफेंस के बताए जा रहे हैं। मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है।