पानी निकासी के विवाद में हत्या मामले में आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पानी निकासी के विवाद को लेकर एक अधेड़ उम्र व्यक्ति की फरसा मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना के महज 24 घंटे के भीतर हत्यारोपियों को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रूरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पानी निकासी के विवाद को लेकर एक अधेड़ उम्र व्यक्ति की फरसा मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना के महज 24 घंटे के भीतर हत्यारोपियों को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।बताते चलें कि कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगा लालपुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर यादव उम्र 55 वर्ष की रविवार सुबह पानी निकासी के विवाद को लेकर पड़ोसी चंद्रभान ने परिवार संग मिलकर ईंट पत्थर व फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी।तत्पश्चात हत्यारोपी अपने परिवार संग मौके से फरार हो गया था।
परिजनों ने चंद्रभान पुत्र अरविंद,अरविंद पुत्र रामेश्वर,रीना पुत्री अरविंद,मिथलेश पत्नी अरविंद निवासी लालपुर को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।सोमवार को पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपियो चंद्रभान उर्फ करोड़े पुत्र अरविंद व रीना पुत्री अरविंद को दोपहर 12.45 बजे थाना क्षेत्र के तिगाई बंबा भिखनापुर के पास दबोच लिया।पुलिस ने हत्यारोपी चंद्रभान की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया है।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया है।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।