पीएम मोदी के नेतृत्व में नौ साल में देश ने अभूतपूर्व विकास देखा है : राकेश सचान
लासा विकासखंड के डींघ व मुरलीपुर में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की अगुवाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
- कैबिनेट मंत्री राकेश की अगुवाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
बर्जेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के डींघ व मुरलीपुर में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की अगुवाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजना और सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
विकासखंड के डींघ तथा मुरलीपुर में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की अगुवाई में उक्त यात्रा का सर्वसमाज के लोगों ने बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आम जनता के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जमकर गुणगान किया गया।मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल में देश ने अभूतपूर्व विकास देखा है। इस दौरान वंचित व शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा गया।उन्होंने नौ साल में 3.59 लाख युवाओं को नियुक्तिपत्र जारी करने,शिक्षा एवं स्वास्थ्य,खेल एवम कौशल से जुड़ी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी बताया गया।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर,खंड विकास अधिकारी कुमारी संजू सिंह,एडीओ आईएसबी मूलचंद्र,पंचायत सचिव मो जावेद,दीपक यादव,कोटेदार संघ जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप उर्फ तन्नू संखवार,जितेंद्र सिंह,गुड्डू,दीपक सेन,अंकित शुक्ला,ज्ञानेंद्र सचान, रवि मिश्रा,मुकुल पांडेय,शिव प्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।