राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अमरौधा ब्लॉक में चलाया सदस्यता अभियान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा ब्लाक इकाई ने बुधवार को न्याय पंचायत नोनापुर व पुखरायाँ में सदस्यता अभियान चलाया। महासंघ के ब्लाक संगठनमंत्री डा.अभयदीप मिश्र ने बताया कि महासंघ के सदस्यता अभियान में अमरौधा ब्लॉक की न्याय पंचायत नोनापुर के प्राथमिक विद्यालय भोगनीपुर में बैठक कर न्याय पंचायत नोनापुर व पुखरायाँ के शिक्षकों को सदस्य बनाया।

- महासंघ शिक्षकों के गौरवमयी अतीत को लौटने के लिए संकल्पबद्ध : डा.अभयदीप मिश्र
अमन यात्रा, पुखरायां : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा ब्लाक इकाई ने बुधवार को न्याय पंचायत नोनापुर व पुखरायाँ में सदस्यता अभियान चलाया। महासंघ के ब्लाक संगठनमंत्री डा.अभयदीप मिश्र ने बताया कि महासंघ के सदस्यता अभियान में अमरौधा ब्लॉक की न्याय पंचायत नोनापुर के प्राथमिक विद्यालय भोगनीपुर में बैठक कर न्याय पंचायत नोनापुर व पुखरायाँ के शिक्षकों को सदस्य बनाया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक सम्मान ,स्वाभिमान और स्वावलंबन के लिए शिक्षकों के गौरवमयी अतीत लौटाने के लिए प्रयासरत है।महासंघ राष्ट्र हित में शिक्षा ,शिक्षा हित में शिक्षक,शिक्षक हित में समाज का विचार लेकर कार्य कर रहा है।
ये भी पढ़े- आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खोले जाने हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित
उन्होंने बताया कि महासंघ न्याय पंचायत प्रभारियों व सह प्रभारियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहा है।शिक्षक समस्याओं चयन वेतनमान वेतन विसंगति आदि पर संबंधित पटलों में समाधान हेतु सक्रियता से जुटा है वहीं मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ का ध्येय वाक्य लेकर प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को सदस्य बनाने के लिए प्रयासरत है।संगठन के विचार और कार्य के कारण सदस्य बनने को लेकर शिक्षकों में भारी उत्साह है।
ये भी पढ़े- अत्यधिक ठंड के कारण कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदला
न्याय पंचायत नोनापुर के प्रभारी योगेन्द्र त्रिवेदी के , न्याय पंचायत पुखरायां प्रभारी श्रीमती ऊषा देवी एवं नोनापुर सहप्रभारी अल्पना चौरसिया, अरविंद यादव, शिवांगी द्विवेदी, विनोद कुमार, अमित सिंह, शैलेन्द्र, उस्मान, शबाना, सुमित, रजनी, राजेन्द्र, सुरेंद्र, गीता देवी ,रश्मि, प्रिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.