उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

पीएम स्वानिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत परिचय बोर्ड का वितरण किया गया

आज दिनांक 04.07.2023 को नगर पालिका परिषद पुखरायां में पथ विक्रेताओं को केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वानिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत परिचय बोर्ड का वितरण चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा किया गया। पीएम स्वनिधि (आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय) द्वारा ठेलिया वाले लोगों के लिए, जिनकी रोजी रोटी और कमाई का काम पूरी तरह से लॉक डाउन में ठप्प हो गया था,

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। आज नगर पालिका परिषद पुखरायां में पथ विक्रेताओं को केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वानिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत परिचय बोर्ड का वितरण चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा किया गया। पीएम स्वनिधि (आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय) द्वारा ठेलिया वाले लोगों के लिए, जिनकी रोजी रोटी और कमाई का काम पूरी तरह से लॉक डाउन में ठप्प हो गया था, पुर्नस्थापित करने की योजना है जिसमे प्रथम चरण में 10 हजार, और फिर दूसरे और तीसरे चरण में 20 और 50 हजार का लोन आसान किस्तों पर देकर आत्मनिर्भर बनाना और गरीबी की रेखा से ऊपर उठाने का काम किया जाना है।

क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ दिलाने का नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार व चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा पुरजोर काम किया जा रहा है। रेहड़ी पटरी वालों को इसके द्वारा न केवल लोन दिया जा रहा है, बल्कि उनके परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक रूपरेखा का आकलन करके सभी को, जो इसके लिए पात्र है, केन्द्र सरकार की गरीबों के लिए बनी आठ अन्य योजनाओं से जोड़ने का भी काम गाजियाबाद की एक निजी संस्था एडीए इंटर प्राइजेज, के द्वारा किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अभी तक पुखरायां में 574 लोगों को 10 हजार और 134 लोगो को 20 हजार का लोन वितरित किया जा चुका है

और अभी भी और लोगो को इसका लाभ दिया जा सकता है। इसके साथ ही, डिजिटल पेमेंट जैसे पे-टीएम, फोनपे आदि का लेनदेन के लिए इस्तेमाल करके विशेष कैशबैक स्कीम के तहत लाभ लिया जा सकता है जिससे ब्याज न के बराबर देना होगा। इस अवसर पर नेक द्वार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप, नगर पालिका के अतुल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, अरविन्द सचान, हर्ष सचान, विकास यादव, प्रमोद गुप्ता सहित समस्त पालिका स्टाफ एवं योजना से जुड़े लाभार्थीगण मौजूद रहे।

 

 

Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button