पुखरायां : कार्यवाहक उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया
भोगनीपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यवाहक उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया तथा उनके गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यवाहक उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया तथा उनके गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए।
शनिवार को तहसील भोगनीपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यवाहक उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार तथा क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने मिलजुलकर शिकायतों को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए।
बताते चलें कि बीते दिनों उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार को अचानक पैरालिसिस अटैक पड़ जाने के कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी के चलते राजकुमार को कार्यवाहक उपजिलाधिकारी भोगनीपुर का कार्यभार सौंपा गया है।शनिवार को उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस मौके पर सीओ चकबंदी भोगनीपुर प्रमोद अग्रवाल,नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी,खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल,खंड विकास अधिकारी अमरौधा हरगोविंद गुप्ता,बबिता सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी भोगनीपुर, ई ओ पुखरायां अजय कुमार, एस डी ओ पुखरायां सहित थानों के पुलिस निरीक्षक भी मौजूद रहे।