पुखरायां सीएचसी में आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा किया गया
पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों से शिष्टाचार भेंट कर लाभार्थियों को अस्युष्मान कार्ड और पोषण आहार वितरण किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। बुधवार को पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों से शिष्टाचार भेंट कर लाभार्थियों को अस्युष्मान कार्ड और पोषण आहार वितरण किया।बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन पूनम दिवाकर ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों से शिष्टाचार भेंट की तथा आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा पोषण आहार वितरित किया।
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।सूबे के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रयत्नशील हैं।इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की जा रही हैं ताकि आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सेवा सुलभ हो सके।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर,चिकित्साधीक्षक डॉ अनूप सचान,चिकित्साधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद,गुड्डू मिश्रा,राहुल,प्रमोद,मनीष,निर्भय,राहुल सचान,ऋषि गुप्ता,हरीशंकर दिवाकर आदि मौजूद रहे।