उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पुरानी पेंशन बहाली को घोषणापत्र में शामिल करने पर जताई खुशी
अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। अटेवा के पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के मुद्दे को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में स्थान दिया। इस पर अटेवा ने खुशी जताई है
लखनऊ/कानपुर देहात। अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। अटेवा के पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के मुद्दे को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में स्थान दिया। इस पर अटेवा ने खुशी जताई है। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को घोषणापत्र में स्थान देने से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। वहीं अग्निवीर योजना जो सेना के निजीकरण की शुरुआत है, उसको भी बंद करके स्थाई भर्ती करने की बात घोषणा पत्र में कही गई है। इससे युवा बेरोजगारों ने खुशी जाहिर की है।