कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में आरोपी को दबोचा
अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए थाना डेरापुर पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक गैर इरादतन हत्या के नामजद आरोपी को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए थाना डेरापुर पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक गैर इरादतन हत्या के नामजद आरोपी को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लाडपुर पैठ निवासी सुरेश कुमार राठौर ने बीते 28 अप्रैल को अपनी मंदबुद्धि पत्नी माया राठौर उम्र करीब 52 वर्ष की गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।शनिवार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी फरीदपुर निटर्रा मल्लाहनपुरवा निवासी अमरसिंह पुत्र भोलानाथ को मुखबिर की सूचना पर मुंगीसापुर अंडरपास से धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बिलायती बबूल का डंडा भी बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा जाएगा।