पुलिस ने चार जुआरियों को जुए के 20700 रुपए समेत दबोचा,की गई कार्यवाही
कानपुर देहात में बरौर थाना पुलिस ने जुआरियों, सटोरियों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रविवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर चार जुआरियों को जुए के 20700 रुपए समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।बताते चलें कि कानपुर देहात में बरौर थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा की सख्ती के चलते इन दिनों थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।
- बरौर थाना पुलिस का जुआरियों,सटोरियों के विरुद्ध अभियान जारी है
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बरौर थाना पुलिस ने जुआरियों, सटोरियों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रविवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर चार जुआरियों को जुए के 20700 रुपए समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।बताते चलें कि कानपुर देहात में बरौर थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा की सख्ती के चलते इन दिनों थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर निगोही के जंगल में हमराहियों संग छापामारी कर तीन जुआरियों के कब्जे से जुए के 50400 रुपए बरामद कर कार्यवाही की थी।इसी क्रम में रविवार को पुलिस को दूसरी सफलता हाथ लग गई।थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार शाम उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अकबरपुर निगोही मार्ग महौलिया तिराहे के पास जंगल में ताश के पत्तों द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
उन्होंने हमराहियों संग त्वरित मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर छापामारी की तो लहरापुर के गोविंद सिंह,दयालताला के ज्ञान सिंह, बरौर के सुभाष व विजय को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दबोच लिया।आरोपियों के कब्जे से मालफड़ में 14600 तथा जामा तलाशी में 6100 कुल 20700 रुपए बरामद कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।