पुलिस ने युवकों को अवैध शराब समेत धर दबोचा
कानपुर देहात पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक के पास 30 क्वार्टर देशी अवैध शराब बरामद कर न्यायालय भेजा है।
पुखरायां। कानपुर देहात पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक के पास 30 क्वार्टर देशी अवैध शराब बरामद कर न्यायालय भेजा है।
चौकी प्रभारी देवीपुर धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण व अवैध शराब बरामदगी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए उन्होंने सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर हमराहियों संग छापामारी कर थाना क्षेत्र के भज्जापुर निवासी रजत संखवार पुत्र अखिलेश को देवीपुर से बरौर की ओर जाने वाली सड़क पर 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब संग धर दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत कार्यवाही की गई है।वहीं चौकी प्रभारी पुखरायां धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर मूसानगर थाना क्षेत्र के सनायाखेडा निवासी श्याम पुत्र उमेश कश्यप को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत धर दबोचा।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।