पुलिस ने युवक को चोरी की चार मोटरसाइकिल,एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा
अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना मूसानगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को चोरी की गई चार अदद मोटरसाइकिल एक अदद अवैध देशी तमंचा मय दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है
पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना मूसानगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को चोरी की गई चार अदद मोटरसाइकिल एक अदद अवैध देशी तमंचा मय दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेंज कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना मूसानगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के तुर्कीमऊ गांव निवासी रंजीत दिवाकर पुत्र राजकुमार दिवाकर को चोरी की गई चार अदद मोटरसाइकिल,एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।पूंछतांछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी कर इधर उधर लोगों को बेचने की बात स्वीकार की है।थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।