पुलिस ने सगे भाई के हत्यारोपी को भेजा जेल
कानपुर देहात में बीते मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई द्वारा सगे छोटे भाई की चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को मुखबिर की सूचना पर महज 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई द्वारा सगे छोटे भाई की चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को मुखबिर की सूचना पर महज 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के जिनई गढ़ेवा गांव में दो सगे भाइयों उमाशंकर व रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह बहेलिया के बीच में जमीनी विवाद चल रहा था।मंगलवार को मामले को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत रखी गई थी।इसी बीच में बड़े भाई उमाशंकर ने आक्रोश में आकर अपनी जेब में रखी चाकू निकालकर छोटे भाई रमाशंकर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई।तत्पश्चात हत्यारोपी मौका पाकर मौके से फरार हो गया।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था तथा परिजनों की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी उमाशंकर को हत्या के महज 16 घंटे के भीतर मुरलीपुर कहिंजरी रोड पर रिंद नदी के पास दबोच लिया।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया है।