पूर्व विधायक विनोद कटियार ने जनसमस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया
पुखरायां कस्बा स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व विधायक विनोद कटियार ने जनसमस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को पुखरायां कस्बा स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व विधायक विनोद कटियार ने जनसमस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।मंगलवार को पूर्व विधायक विनोद कटियार ने अपने कैंप कार्यालय में जनता की शिकायतों को सुना तथा उन्हें शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,आयुष्मान,जनधन,प्रधानमंत्री आवास इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नीरज सचान,अपना दल व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रवि पटेल,सभासद बल्लन सचान,भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुमित कटियार,समाजसेवी रामलखन यादव,अतुल कटियार,अर्जुन निषाद,बब्बू सचान,पीयूष सचान,सचिन सचान,अर्पित दुबे, सिराज,अफताब खान,आदि मौजूद रहे।