खेल
पैरा एशियन गेम्स में राजस्थान की अवनि लेखरा ने जीता स्वर्ण पदक
हांगझू पैरा एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझू में शुरू हो गए हैं। इस बड़े आयोजन में भी भारतीयों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शैलेश कुमार के ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब अवनि लेखरा ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है।
एजेंसी, भारत / इंडोनेशिया : हांगझू पैरा एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझू में शुरू हो गए हैं। इस बड़े आयोजन में भी भारतीयों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शैलेश कुमार के ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब अवनि लेखरा ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता है।
भारत का चौथा स्वर्ण पदक उन्होंने 249.6 अंकों के साथ टॉप किया। इस साल के एशियाई पैरा खेलों में यह भारत का चौथा स्वर्ण पदक था। भारतीय पैरा एथलीट पिछली बार 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई पैरा खेलों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। 2018 में भारत ने 72 पदक जीते, जिसमें 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल थे। इस बार भारत इस रिकॉर्ड को तोड़कर इससे ज्यादा मेडल लाना चाहेगा।