कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर

अमरौधा कस्बे के श्री बृज बिहारी मेहरोत्रा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में  पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें 50 छात्र-छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।

अमन यात्रा ,पुखरायां : अमरौधा कस्बे के श्री बृज बिहारी मेहरोत्रा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में  पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें 50 छात्र-छात्राओं ने  प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा-9 की छात्रा समीर और निबंध प्रतियोगिता में कक्षा-10 की छात्रा आसना ने बाजी मारी।

ये भी पढ़े-  केन्द्रीय नौकरियों के लिए अब होगा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, इसी के आधार पर राज्य कर सकेंगे भर्तियाँ

पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा नौ की छात्रा सानिया, समीर, सानिया, खुशी, इकरा, नाहिद, रिया, आलिया, जन्नत, सानिया, छात्र अंश व यश, कक्षा-10 की प्रतिभा पाल, विभा पाल, गीता राठौर, विशाखा, आसना, साधना, मैविस खान, आयुशी बाजपेयी, रूचि, कक्षा 12 की लक्ष्मी, तमन्ना और जूनियर कक्षाओं की शिवानी गौतम, आफरीन, साक्षी गौतम, महिमा एवं दामिनी ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौ की समीर प्रथम, प्रतिभा पाल द्वितीय व विभा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसीतरह निबंध प्रतियोगिता में कक्षा-10 की आयुशी बाजपेयी, आसना, नैंसी, साधना कश्यप, साक्षी प्रजापति, पारुल प्रजापति, मायादेवी, रुचि द्विवेदी, मैविस खान, गीता देवी, विभा पाल, प्रतिभा पाल एवं कक्षा-12की नूरिया खान, सादिया रहमान व लक्ष्मी देवी ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़े-   शाबाश ! सफल हुई शिक्षकों की मेहनत, 89 फीसदी बच्चों ने दी निपुण एसेसमेंट परीक्षा

जिसमें आसना प्रथम, नूरिया खान द्वितीय व सादिया रहमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार, अवनीश शुक्ल एवं कला शिक्षक प्रदीप कुमार ने  प्रविष्टियों का अवलोकन करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों की घोषणा की। प्रधानाचार्य रामनाथ वर्मा की अगुवाई में प्रतियोगिता संपन्न हुई। शिक्षक विनीत कुमार बाजपेयी, नंदलाल पाल, गंभीर सिंह, अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, रामबाबू गौतम, शारिक अली, विकास मिश्रा, दीप्ति पुरवार मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button
%d bloggers like this: