प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे का कार्य किया जायेगा : सीडीओ राजेन्द्र कुमार
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों के बाद ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे का कार्य किया जायेगा।
उरई। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों के बाद ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे का कार्य किया जायेगा। सर्वे में पात्र परिवारों के चयन में प्राप्त शिकायत / आपत्ति अनमियत्ताओं की जांच/सत्यापन हेतु जनपद स्तर जिलाधिकारी, के पृष्ठाकंन आदेश दिनांक 30.08.2024 के द्वारा अपीलीय अर्थोटी का गठन किया गया है जिसमे परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जालौन (अध्यक्ष), उप कृषि निदेशक बहोदपुरा उरई (सदस्य), संजय सिंह परमार्थ समाज सेवी संस्था उरई (सदस्य) है।
उन्होंने बताया कि शिकायतों की प्राप्ति विकास खण्ड स्तर पर होगी तथा शिकायतों की जांच की कार्यवाही एवं जांच रिपोर्ट की तैयारी भी विकास खण्ड स्तर पर होगी, विकास खण्ड स्तर पर तैयार जांच रिपोर्ट एवं शिकायत जनपद स्तर पर गठित अपीलीय अर्थोटी को विकास खण्ड द्वारा अग्रसारित की जायेगी तथा जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत के किसी भी व्यक्ति को चयन के सम्बन्ध में कोई शिकायत/आपत्ति हो, तो वह अपीलीय अर्थोटी को सीधे आपत्ति/प्रार्थना पत्र दे सकता है।
जिसे अपीलीय अर्थोटी द्वारा आपत्ति की जांच कराकर विधिसंगत नियमानुसार निस्तारण करते हुए पात्र परिवारों की अन्तिम पात्रता सूची प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।