फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

फतेहपुर : फिर एक बार रिश्वतखोर लेखपाल का तांडव, पीड़ित किसान ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा

विकासखंड हथगांव अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजतूपुर के चकअब्दुल्लापुर गांव के निवासी किसान शिवसिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया गया है कि उनका क्षेत्रीय लेखपाल किसानों से रिश्वत लेकर उनके खेतों की बिना किसी आदेश के फर्जी तरीके से नाप कर इधर-उधर कर देता हैं जिससे किसानों के बीच आपसी मतभेद उत्पन्न हो जाता है और लड़ाई झगड़े होना चालू हो जाते हैं। इनके रिश्वतखोरी के कई सबूत किसान के पास उपलब्ध है जिसको वह समय पड़ने पर पेश भी कर सकता है।

फतेहपुर/खागा : विकासखंड हथगांव अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजतूपुर के चकअब्दुल्लापुर गांव के निवासी किसान शिवसिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया गया है कि उनका क्षेत्रीय लेखपाल किसानों से रिश्वत लेकर उनके खेतों की बिना किसी आदेश के फर्जी तरीके से नाप कर इधर-उधर कर देता हैं जिससे किसानों के बीच आपसी मतभेद उत्पन्न हो जाता है और लड़ाई झगड़े होना चालू हो जाते हैं।
इनके रिश्वतखोरी के कई सबूत किसान के पास उपलब्ध है जिसको वह समय पड़ने पर पेश भी कर सकता है। पीड़ित की माने तो पीड़ित की पत्नी के नाम जमीन है जिसकी नाप बीते कई दिन पहले बगैर किसी आदेश के उनके बिना उपस्थिति में की गई थी और उनके खेत के अंदर दूसरी जमीन बता दी गई जिससे कई दिन पीड़ित व पीड़ित की पत्नी मानसिक रूप से तनावग्रस्त है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पीड़ित किसान को संबंधित अधिकारियों द्वारा न्याय मिलेगा या उसे भी तनाव में आकर कोई अन्य कदम उठाना पड़ेगा। क्योंकि बीते कई दिनों में फतेहपुर जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत ढीला-हवाली के चलते कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिसमें पीड़ित को न्याय के लिए भूख हड़ताल के साथ धरने पर भी बैठना पड़ा है।
Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button