फन किड्स प्री- स्कूल में दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
पुखरायां कस्बे के फन किड्स प्री स्कूल में शुक्रवार को दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के फन किड्स प्री स्कूल में शुक्रवार को दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा विद्यालय प्रबंधक द्वारा मौजूद शिक्षकों,छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया गया।
शुक्रवार को कस्बे के फन किड्स प्री स्कूल में दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने कार्यक्रम नाटक,नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किए गए।जिन्हें लोगों ने खूब सराहा।
वही इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली एवं दिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।मौजूद शिक्षकों,छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक त्रिपुरेश त्रिपाठी ने कहा कि दीपावली आपसी भाईचारे तथा प्रेम का त्योहार है।
इसलिए सभी आपस में आपसी मेलजोल कायम रखें तथा पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।इस मौके पर अध्यक्ष राजेश तिवारी,प्रधानाध्यापिका अंजू सक्सेना सहित शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे ।