फर्रुखाबाद के कंपिल थाना में तैनात दीवान को डंपर ने रौंदा, चालक फरार
घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर तिराहे के पास नवरात्रि के पहले दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।
अमन यात्रा, घाटमपुर। घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर तिराहे के पास नवरात्रि के पहले दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां कानपुर में पढ़ रहे अपने बेटे से मिल कर साथी बटाईदार के साथ वापस घर लौट रहे फर्रुखाबाद के कंपिल थाना में तैनात दीवान को डंपर ने रौंद दिया।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के पश्चात डंफर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी गांव के मूल निवासी एवं हाल मुकाम कस्बे के जवाहर नगर पश्चिमी के रहने वाले संतोष कुमार उम्र 55 वर्ष पुत्र रामसहाय यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।वह उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद कोतवाली के थाना कंपिल में दीवान के पद पर कार्यरत थे।घर पर पत्नी शकुंतला अपने दो बेटों आयुष और अभय के साथ रहती हैं।पत्नी शकुंतला के अनुसार उनका बड़ा पुत्र आयुष कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
रविवार को संतोष कुमार अपने पुत्र आयुष से मिलकर अपने साथी बटाईदार सिद्धन उम्र 45 वर्ष से मिलकर घर वापस लौट रहे थे।जैसे ही दोनो बाइक सवार कस्बे के कानपुर रोड स्थित मां कुष्मांडा देवी मंदिर तिराहे के पास पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा से चले आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।डंफर की टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क पर नीचे गिर गए।
जिन्हें डंपर ने रौंद दिया।घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनो को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वहीं पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।