फिल्म शोले की बीरू बनी परेशान पत्नी, और चढ़ गई पानी की टंकी पर, पढ़े पूरी खबर
अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत नवीपुर कस्बा स्थित अमूल दुग्ध डेयरी के पास एक विवाहिता ने अपने पति से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत नवीपुर कस्बा स्थित अमूल दुग्ध डेयरी के पास एक विवाहिता ने अपने पति से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरबी तथा लालपुर चौकी पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर महिला को समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतारा।तत्पश्चात विधिक कार्यवाही के पश्चात उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
भोगनीपुर कस्बा निवासिनी असलम अली की पुत्री शबनूर खातून ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में झांसी जिले के इतवारीगंज निवासी जफर अली के पुत्र मुजफ्फर अली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न की गई थी।उसके एक पुत्री अलीजा उम्र चार वर्ष है।उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखता है बल्कि तलाक देना चाहता है परंतु वह तलाक नहीं चाहती।वह अपने पति के साथ रहना चाहती है।
मामले में इंसाफ को लेकर शनिवार को शबनूर खातून ने नबीपुर कस्बा अमूल दुग्ध डेयरी के पास स्थित पानी टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल सुशील कुमार लालपुर चौकी तथा पीआरबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर महिला को सुरक्षित टंकी से नीचे उतारा।तत्पश्चात विधिक कार्यवाही के पश्चात उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।