बच्चों के स्वागत के साथ नवीन शैक्षिक सत्र का आरंभ
एक अप्रैल से प्रारंभ हुए नवीन शैक्षिक सत्र में सोमवार को मलासा विकास खंड के संविलियन विद्यालय सिथरा बुजुर्ग में बच्चों के स्वागत व पाटी पूजन के साथ विद्या प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया
- संविलियन सिथरा बुजुर्ग विद्यालय में विद्या प्रवेश उत्सव
पुखरायां। एक अप्रैल से प्रारंभ हुए नवीन शैक्षिक सत्र में सोमवार को मलासा विकास खंड के संविलियन विद्यालय सिथरा बुजुर्ग में बच्चों के स्वागत व पाटी पूजन के साथ विद्या प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया।
प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि एक अप्रैल से प्रारंभ हुए नवीन शैक्षिक सत्र 24 -25 को लेकर अभिभावकों को प्रेरित करते हुए बच्चों के प्रवेश करांने हेतु सघन जनसंपर्क किया गया ।
आज पहले ही दिन कक्षा एक में दस नवीन बच्चों का नामांकन हुआ।
शिक्षक अंकुर पुरवार ने बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत कक्षा एक में आठ सप्ताह का विद्या प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नवीन प्रवेश करने आए बच्चों को उपहार देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। वहीं कक्षोन्नति करने वाले बच्चों का भी नई कक्षा में आने पर कक्षा अध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया।
शिक्षिका गरिमा दीक्षित ने बताया कि बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए उत्साहित रखने की दृष्टि से सत्र प्रारंभ से ही स्कूल रेडीनेस की उत्साहवर्धक गतिविधियों के साथ कक्षा शिक्षण की शुरुआत की जा रही है ताकि बच्चों में स्कूल को लेकर उत्सुकता व उत्साह का भाव रहे।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका आकांक्षा गौतम ,अनुराधा ,निकिता मिश्रा ,टीना द्विवेदी आदि रहे।