अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
बजरंग दल ने फूका जिहादियों का पुतला
कानपुर देहात में बजरंग दल ने कर्नाटक में हिजाब विवाद पर पोस्ट करने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की चाकुओं से गोद कर की गई निर्मम हत्या को लेकर अपराधियों को फांसी की मांग करते हुए हिजाब पर विरोध प्रदर्शन व पुतला फूका ।

अमन यात्रा ब्यूरो,पुखरायां : कानपुर देहात में बजरंग दल ने कर्नाटक में हिजाब विवाद पर पोस्ट करने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की चाकुओं से गोद कर की गई निर्मम हत्या को लेकर अपराधियों को फांसी की मांग करते हुए हिजाब पर विरोध प्रदर्शन व पुतला फूका ।
इस मौके पर संगठन मंत्री अजय जी , रमाकांत शुक्ला , अर्जुन ओमर , किशन ओमर , जीतू शर्मा , करण तिवारी , हैप्पी आर्य , पी.के यादव , मोहित तिवारी , रिशु , राजा शर्मा , नरेंद्र द्विवेदी , विवेक , आकाश तिवारी , अमन जी , हर्ष पंडित , सागर गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।