उत्तरप्रदेश

बदायूं : स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दो महिलाए  डेंगू पोजिटिव

 

 

बदायूं,अमन यात्रा। पीएचसी सैदपुर की ओर से कस्बा के मोहल्ला ख्वाजा चौक में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प की जानकारी न होने के कारण मरीजों की संख्या कम रही रही। कैम्प में 38 लोगों ही पहुंच सकें।11लोगो की मलेरिया जांच की गई जिसमें एक मरीज मलेरिया पोजिटिव निकला इसके साथ ही रैपिड किट से 21 लोगों की डेंगू की जांच की गई जिसमें नाजमा बेगम 52 पत्नी सरताज अमीना बेगम 56 पत्नी छुटटन की डेंगू रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। कुछ लोग मौसमी बुखार से ग्रसित थे टीम ने मरीजों को दवाइयां  दी। साथ ही उन्हें घर के आसपास जलभराव खत्म करने मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी। टीम में सर्जन वशिष्ठ, सीमा, डॉक्टर राजीव वार्ष्णेय, अतुल कुमार, युवराज सिंह आदि शामिल रहे । इधर जनपद से आयी टीम ने बुखार से हुई मौतों की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरासत हुसैन ने बताया  कस्बा में अन्य स्थानों पर भी कैम्प का आयोजन कराया जायेगा। कस्बा में फोगिग व दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button