कानपुरउत्तरप्रदेश

बनियान-अंगौछा पहनकर थाने के महिला हेल्प डेस्क मे बैठे थाना प्रभारी की फोटो हुई वायरल, किए गए लाइन हाजिर

रेउना थानाध्यक्ष का महिला हेल्प डेस्क में बनियान और अंगौछे में बैठ कर पीड़ित की गुहार सुनना भारी पड़ गया।

घाटमपुर, कानपुर। रेउना थानाध्यक्ष का महिला हेल्प डेस्क में बनियान और अंगौछे में बैठ कर पीड़ित की गुहार सुनना भारी पड़ गया। किसी ने थाना प्रभारी की फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दी। वायरल फोटो के आधार पर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। थानाध्यक्ष का कहना है, कि अस्थाई थाने में एक कमरा उन्हे मिला है। वह सुबह उठकर नहाने जा रहे थे, इस दौरान सिपाही बाथरूम में नहाने चला गया। पीड़ित के आने पर वह बाहर कुर्सी पर बैठ गए थे। वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों ने जांच घाटमपुर एसीपी को सौंपी है।

 

शुक्रवार को सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थाना रेवना की बताई जा रही एक फोटो जिसमे थानाध्यक्ष रेउना बनियान और अंगौछे पहने महिला हेल्प डेस्क के बाहर पड़ी कुर्सी में बैठे होने की फोटो तेजी से वायरल हुई। हालांकि समाचार पत्र वायरल फोटो की पुष्टि नही करता है। वायरल फोटो में पास पड़ी एक कुर्सी में महिला बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। मामले में रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल फोटो बीते 17 नवंबर की है। वह उस दिन सुबह प्रतिदिन की भांति अस्थाई रेउना थाने के अंदर महिला हेल्प डेस्क के बगल में बने कमरे में रहते है। वहां से निकलकर नहाने जा रहे थे। पर उनके पहुंचने के पहले एक सिपाही नहाने लगा, इसी दरमियान थाने पहुंचे फरियादी की वह शिकायत सुनने के लिए कुर्सी में बैठ गए। कुर्सी पर बैठकर बाथरूम खाली होने का इंतजार कर रहे थे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने रेउना थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौंपी है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल फोटो उन्होंने देखी है, प्रथम दृष्टया यह पता चला है। अस्थाई रेउना थाने में महिला हेल्प डेस्क के बगल में बने कमरे में रहते है। नहाने जाते समय उनकी यह फोटो किसी ने खींचकर वायरल की है। जांच की जा रही है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button