बर्थडे पार्टी में फायर के दौरान बालक की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार
पुलिस ने बर्थ-डे पार्टी में फायर के दौरान बालक की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त को मय आलाकत्ल तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की.
- औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
विकास सक्सेना , औरैया। पुलिस ने बर्थ-डे पार्टी में फायर के दौरान बालक की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त को मय आलाकत्ल तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की
आपको बता दे की दिनांक 13.11.2022 को वादी बल्लू पुत्र स्व श्री नाथू लाल वाल्मीकि निवासी बघाकटरा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 12.11.2022 को मेरा पुत्र जो पन्नालाल के नाती विओम के जन्मदिन में शामिल था जहां ऋषि चौधरी पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी गोविन्द नगर, कमलेश चन्द्र एवं उसकी पत्नी ने गोली मारकर हत्या कर दी जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत मु0अ0सं0 999/22 धारा 302 भ0द0वि0 बनाम ऋषि चौधरी व 02 अन्य पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें।
गठित टीमों द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किये गयें थें जिस क्रम में दिनांक 17.11.2022 की रात्रि में गश्त/चेकिंग के दौरान गठित टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वांछित मुख्य अभियुक्त ऋषि चौधरी पुत्र कमलेश चन्द्र जो आनेपुर रोड से भागने की फिराक में है। मुखबिर की इसी सूचना पर गठित टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एक बारगी दविश देते हुए अभियुक्त को आनेपुर रोड से समय करीब 21.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही से आलाकत्ल नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद नजायज तमंचे के सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत मु0अ0सं0 1018/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम ऋषि चौधरी पुत्र कमलेश चन्द्र पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण ऋषि चौधरी पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी गोविन्द नगर थाना कोतवाली औरैया।
व आलाकत्ल नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव मय कोतवाली औरैया पुलिस टीम मौजूद रही।