मनोरंजनहरियाणवी

बलिया में लिखी गई थी सपना चौधरी और वीर की शादी की पटकथा, पढ़िए मजेदार किस्सा

सपना चौधरी की शादी को लेकर खुलासा हुआ है. दरअसल एक निजी कार्यक्रम में पिछले साल 15 दिसंबर को बलिया आईं सपना ने वीर से दाम्पत्य सूत्र में बंधने का फैसला किया था.

Story of Sapna Chaudhary and Veer wedding was written in Ballia read

बलिया: मशहूर डांसर सपना चौधरी और वीर साहू ने भले ही हरियाणा की एक अदालत में औपचारिक रूप से शादी रचाई हो लेकिन इसके काफी पहले ही इस शादी की पटकथा बलिया में लिख दी गई थी.

सपना चौधरी की शादी को लेकर खुलासा हुआ है. दरअसल एक निजी कार्यक्रम में पिछले साल 15 दिसंबर को बलिया आईं सपना ने वीर से दाम्पत्य सूत्र में बंधने का फैसला किया था.

जिला मुख्यालय के नया चौक जापलिनगंज स्थित ‘द वैदिक प्रभात फाउंडेशन’ के कार्यालय में सपना वीर के साथ पिछले साल 15 दिसंबर को आई थीं. फाउंडेशन के संत बद्री विशाल ने बुधवार को बताया कि कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ था जिसमें सपना ने वीर के गले में वरमाला डाली थी.

इस कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी हुई. तस्वीरों में सपना वीर के साथ वरमाला पहने और आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं. संत बद्री विशाल ने बताया कि सपना और वीर को सफल दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया था.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button