बाइक चोरी के मामले में शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल
अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना डेरापुर पुलिस ने बुधवार को बाइक चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेंद्र तिवारी,पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना डेरापुर पुलिस ने बुधवार को बाइक चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर निवासी अंकित यादव उर्फ राहुल यादव के विरुद्ध थाना डेरापुर पर बीते 16 अक्टूबर को बाइक चोरी के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था।मामले में आरोपी फरार चल रहा था।पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर आरोपी अंकित यादव उर्फ राहुल यादव को कमलपुर पुलिया से करीब 300 मीटर दूरी पर सिहुठा की तरफ जाने वाले रास्ते पर दबोच लिया।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।