कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बाइक सवार युवक की मवेशी से टकरा कर हुई दर्दनाक मौत
मंगलपुर थाना क्षेत्र के हिसावां गांव निवासी एक बाइक सवार युवक की शनिवार को मवेशी से टकरा कर दर्दनाक मृत्यु हो गई।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मंगलपुर थाना क्षेत्र के हिसावां गांव निवासी एक बाइक सवार युवक की शनिवार को मवेशी से टकरा कर दर्दनाक मृत्यु हो गई।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हिसावां गांव निवासी अभिषेक कुमार शनिवार को बाइक से अपने दोस्त को छोड़ने सिकंदरा आ रहा था।रास्ते में जटियापुर पावर हाउस के सामने गुजर रहे आवारा पशु से उसकी बाइक टकरा गई।
जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में उसे उपचार के लिए सिकंदरा सीएचसी लाया गया।जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।मां पूनम देवी,बहन पिंकी,रिंकी,शिल्पी और भाई अंकित का रो रो कर बुरा हाल था।