कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बीईओ से अमर्यादित आचरण करने पर बीएसए ने दो शिक्षकों को किया निलंबित

खंड शिक्षा अधिकारी मलासा संजय गुप्ता से अमर्यादित व्यवहार और शिक्षक के दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने मालसा विकासखंड के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी मलासा संजय गुप्ता से अमर्यादित व्यवहार और शिक्षक के दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने मालसा विकासखंड के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। दोनों शिक्षकों पर विभागीय धनराशि का गबन करने का भी आरोप है।

मालासा विकासखंड के संविलियन विद्यालय सिथरा बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक नित्यानंद दोहरे एवं प्राथमिक विद्यालय भजनपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक चन्द्र कुमार शुक्ला को विभागीय धनराशि के गबन करने, अधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं अन्य आरोपों के चलते दोनों शिक्षकों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नित्यानंद दोहरे को मालासा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर एवं चंद्र कुमार शुक्ला को प्राथमिक विद्यालय ननुहाँपुर में दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मालासा विकासखंड के संविलियन विद्यालय सिथरा बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक नित्यानंद दोहरे पर शिक्षण कार्य न करके ऑफिस में बैठकर कागजी कार्य के नाम पर अकर्मण्यता करने। एमडीएम में फल की जगह किशमिश वितरित करने। कम्पोजिट ग्रांट से एक लाख रूपये प्राप्त धनराशि को आहरित करने के उपरान्त भी कोई कार्य न कराने। शासकीय धन का गबन करने। विभागीय आदेशों की अवहेलना करते हुए कम्पोजिट ग्रांट से मल्टिपल हैण्डवारा तथा नल-जल की आपूर्ति का कार्य न करने, विद्यालय में रेलिंग न लगाने तथा विद्यालय में स्मार्ट क्लास न बनाने। एमडीएम में जानबूझ कर अधिक संख्या अंकित करने, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एक एक रोटी वा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दो दो रोटी दिये जाने, एमडीएम में दूध का वितरण न किया जाने, कभी कभार पैकेट वाला दूध वितरित करने, मीनू एवं गुणवत्तापरक एमडीएम बच्चो को न देकर उक्त मद की धनराशि का गबन करने। शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने। उच्चाधिकारी को अपशब्दों से सम्बोधित करते हुए अमर्यादित आचरण करने तथा आवेश में आकर ऊंची आवाज में उनसे बात करने जैसी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

प्रकरण की जांच हेतु चन्द्र जीत सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी संदलपुर, मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद एवं प्रियंका बी चौधरी खण्ड शिक्षा अधिकारी झीझक की तीन सदस्यीय टीम लगाई गई है जोकि 15 दिवसों के अन्दर अपनी स्पष्ट / मुखरित जांच आख्या साक्ष्य सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। आरोप पत्र जाँच समिति द्वारा पृथक से निर्गत किया जायेगा। मालासा विकासखड़ के प्राथमिक विद्यालय भजनपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक चन्द्र कुमार शुक्ला पर विद्यालय में नियमित उपस्थित न होना कम्पोजिट ग्रांट गवन / दुरूपयोग करना। उच्चाधिकारी से आवेश में बात करना, जो करना हो कर लेने की धमकी देना। एमडीएम में त्रुटिपूर्ण अधिक संख्या अंकित कर उक्त मद की धनराशि का गबन करना। निरीक्षण के दिन एक भी बच्चा विद्यालय में उपस्थित न पाया जाना, फर्जी नामांकन करना। शिक्षक आचरण नियमावली के विरूद्ध कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रकरण की जॉच हेतु अजब सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है जोकि 15 दिवसों के अन्दर अपनी स्पष्ट / मुखरित जांच आख्या साक्ष्य सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। आरोप पत्र जाँच अधिकारी द्वारा पृथक से निर्गत किया जायेगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button