बीएसए रिद्धी ने औचक निरीक्षण के दौरान ऐसा क्या किया कि बच्चों के चेहरे खिल उठे
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने गुरुवार को मलासा विकासखंड की तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय मकरंदपुर के कक्षा 6 के बच्चों को पढ़ाया व बच्चों से गणित के सवाल पूछे।
पुखरायां , अमन यात्रा । बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने गुरुवार को मलासा विकासखंड की तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय मकरंदपुर के कक्षा 6 के बच्चों को पढ़ाया व बच्चों से गणित के सवाल पूछे।
अधिकारी ने रसोई में जाकर मिड डे मील के बारे में भी जानकारी ली और खाने की गुणवत्ता की जांच की। स्कूल में सभी अध्यापक मौजूद थे। उसके बाद डोभा एवं मकरंदापुर के विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें कायाकल्प के 19 पैरामीटर के संतृप्तिकरण की जांच की गई, कमियां पाने पर ग्राम प्रधान से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया।
बच्चों में अधिगम अंतराल का आकलन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया और जिन शिक्षकों को निपुण लक्ष्य की जानकारी नहीं थी उन सभी को अंतिम चेतावनी देते हुए निपुण लक्ष्य, रीड एलोंग एप, दीक्षा एप के प्रयोग के लिए निर्देशित किया एवं बच्चों का लगातार अधिगम आंकलन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शासन और विभागीय आदेशों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।