कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में आयोजित की गई शतरंज प्रतियोगिता,छात्र छात्राओं ने दिखाए हुनर

पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को छात्र छात्राओं द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कक्षा 07 से 12 वीं तक के 60 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।शतरंज प्रतियोगिता में श्रुति,अक्षत,सुमित,वासिफ, रितिक,राज,अंकुर,सार्थक व देवांश ने अपने प्रतिद्वंदी के राजा को चेकमेट करके अपनी जीत दर्ज कराई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को छात्र छात्राओं द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कक्षा 07 से 12 वीं तक के 60 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।शतरंज प्रतियोगिता में श्रुति,अक्षत,सुमित,वासिफ, रितिक,राज,अंकुर,सार्थक व देवांश ने अपने प्रतिद्वंदी के राजा को चेकमेट करके अपनी जीत दर्ज कराई।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजई छात्र छात्राओं को विद्यालय निदेशक रवि सचान ने मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षकों की सराहना की।प्रतियोगिता में कोंच की भूमिका शिक्षक जगरूप सिंह एवं शिक्षिका रुचि सिंह ने निभाई।छात्र,छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।
a2 1
शरीर को स्वस्थ रखने में खेल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इससे बच्चों में धैर्य एवं संयम की वृद्धि होती है जो उन्हें जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करती है।कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य स्वेता दुबे ने किया।इस मौके पर शिक्षक,शिक्षकाएं,छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button