बीते दिनों हिलौटी में हुई घटना के संबंध में बसपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिल कार्यवाही की रखी मांग
जनपद कानपुर देहात के थाना गजनेर के अंतर्गत ग्राम हिलौटी में बीते दिनों हुई घटना जिसमे कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने दलितों पर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। उपरोक्त घटना में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने के कारण बुधवार को कानपुर देहात बसपा यूनिट ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा एवम आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी
- क्षेत्राधिकारी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
पुखरायां।जनपद कानपुर देहात के थाना गजनेर के अंतर्गत ग्राम हिलौटी में बीते दिनों हुई घटना जिसमे कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने दलितों पर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। उपरोक्त घटना में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने के कारण बुधवार को कानपुर देहात बसपा यूनिट ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा एवम आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।
इस मौके पर धर्मेंद्र संखवार सेक्टर इंचार्ज कानपुर मण्डल, जवाहर संखवार जिला प्रभारी, जगमोहन पाल जिला महासचिव, संजय सचान जिला पंचायत सदस्य,अरूण कटियार जिला सचिव, ऋषि गौतम जिला BVF संयोजक,अजय कुमार फौजी विधानसभा प्रभारी रनिया, युवराज सिंह विधानसभा अध्यक्ष अकबरपुर रनिया,शिवप्रकाश उर्फ शिवा गुज्जर विधानसभा अध्यक्ष भोगनीपुर,शैलेन्द्र गौतम BVF संयोजक भोगनीपुर,अजीत गौतम विधानसभा कोषाध्यक्ष रनिया,बलवान यादव ,इंदू पेंटर,मेवालाल,रामश्री,जसोदा, रामसखी,सुजाता,सोमवती,चमेली, कुसुमलता,कुशमा,रामआसरे, अंकित, छेदा,श्रीपाल,नरेश,अभिषेक कुमार,लालजी,आलोक,छोटेलाल आदि लोग मौजूद रहे।