अपना जनपदवाराणसी

चकिया:एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कई सफाई कर्मचारी काट रहे मलाई, भीषण गर्मी में ऐसी की हवा खुब आ रही पसंद, गांव की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे, उपर से बना लिए हैं सेटिंग, कोई सर पर ब्लैक चश्मा तो कोई प्योर नीलन का कुर्ता पैजामा पहनकर करता है नेतागिरी, तो कोई शराब व बियर के ठेका में है मस्त….. यह कब लगायेंगे गांव में झाड़ू, DM, DPRO साहब ने कहा होगी कार्रवाई…….

एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कई सफाई कर्मचारी काट रहे हैं मलाई, भीषण गर्मी में ऐसी की हवा खुब आ रही पसंद, गांव की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे

उपर से बना लिए हैं सेटिंग, कोई सर पर ब्लैक चश्मा तो कोई प्योर नीलन का कुर्ता पैजामा पहनकर करता है नेतागिरी

एडीओ पंचायत साहब का है इन सफाई कर्मचारियों पर कृपा

शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम साहब ने कहा था अनावश्यक सफाई कर्मचारी कार्यालय में न लगाएं जमावड़ा

डीएम साहब के आदेश के बाद भी एडीओ पंचायत ने गांव में सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को नहीं किया रवाना

नियुक्ति से लेकर आज तक एडीओ पंचायत कार्यालय का बने हुए हैं सफाई कर्मचारी सेकेंड एडीओ

सफाई कर्मचारी बाकायदा तैयार करते हैं गोपनीय कमीशन के रजिस्टर, सूत्र

प्रत्येक गांव में तैनात सफाई कर्मचारी 1000 से 1500 प्रतिमाह पहुंचाने का करता है काम

जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक के एडीओ पंचायत कार्यालय में कुछ ऐसे सफाई कर्मचारी तैनात हैं जो नियुक्ति से लेकर आज तक सेकंड एडीओ पंचायत बनकर अपना पांव जमाए हुए हैं। यह सफाई कर्मचारी गांव में आज तक झाड़ू लगाने का काम नहीं किए। आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात हैं। जोकि शासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति गांव में साफ सफाई के लिए की गई है, फिर भी एडीओ पंचायत के कृपा से यह सफाई कर्मचारी भीषण गर्मी में ऐसी की हवा ले रहे हैं। उधर गांव की गलियां बजबजा रही हैं। कोई सर पर ब्लैक चश्मा तो कोई प्योर नीलम का कुर्ता पैजामा पहन कर नेतागिरी तो कुछ ने शराब व बियर का ठेका चलाने में ही मशगूल हैं। इन सफाई कर्मचारियों का सेटिंग सत्ता में जमे नेता व ऊपर के अधिकारियों से होने की बात सूत्रों ने बताई। शुक्रवार के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को हिदायत देते हुए कहा था कि अनावश्यक रूप से कार्यालय में सफाई कर्मचारी न रहे, उनकी ड्यूटी गांव में साफ सफाई के लिए लगाई जाए। फिर भी एडीओ पंचायत डीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए मनमाना रवैया अपनाने पर मजबूर हैं।

शासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति गांव में साफ सफाई के लिए की गई है। यह कहीं से भी आदेश नहीं है कि सफाई कर्मचारियों को एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात कर उनसे कलर्क व बाबू के पद का कार्यभार ग्रहण कराकर कार्यों को सिमटाया जाए। एडीओ पंचायत अपना कार्य सफाई कर्मचारियों को थोपकर कार्यालय से रफू चक्कर रहने का कार्य बराबर करते हैं। सफाई कर्मचारी भी गांव में साफ सफाई न करने से बचते हुए एडीओ पंचायत कार्यालय में लगे ऐसी का हवा भीषण गर्मी में ले रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी एडीओ पंचायत कार्यालय में अनावश्यक रूप से तैनात हैं। यह सफाई कर्मचारी नियुक्ति से लेकर आज तक एडीओ पंचायत कार्यालय छोड़कर गांव में साफ सफाई करना जिम्मेदारी नहीं समझें। इन सफाई कर्मचारियों की सेटिंग सत्ता में बने कुछ नेता व जिले के अधिकारियों से है, यह बात सूत्रों ने बताई। सूत्रों ने बताया कि यही सफाई कर्मचारी गोपनीय कमीशन रजिस्टर भी मेंटेन करते हैं, प्रत्येक सफाई कर्मचारियों से 1000 से 1500 रुपए प्रतिमाह वसूल किए जाते हैं। गोपनीय रजिस्टर का किसी को पता नहीं रहता है, सिर्फ एक सफाई कर्मचारी ही उसका मेंटेनेंस बराबर करने का काम करता है। कई सफाई कर्मचारी तो सर पर ब्लैक चश्मा, व्हाइट शर्ट, पैंट व प्योर नीलम का कुर्ता, पैजामा पहनकर नेतागिरी तो कईयों ने शराब और बियर का ठेका चलाने में मस्त मगन हैं। गांव में सफाई हो या ना हो इसका जिम्मा यह सफाई कर्मचारी उठाने से बिल्कुल परहेज करते हैं। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को ‌हिदायत देते हुए कहा था कि अनावश्यक रूप से कार्यालय में सफाई कर्मचारियों की तैनाती न की जाए, इनको गांव में साफ सफाई के लिए भेजा जाए। लेकिन फिर भी एडीओ पंचायत डीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए अपना पुराना रवैया अपनाने पर मजबूर हैं। ‌

वर्जन-

डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि कंप्यूटर सहित अन्य टेक्निकल कार्य करने के लिए सफाई कर्मचारी एक दो रखे गए हैं, यदि इस तरह का मामला है तो सभी सफाई कर्मचारियों को गांव में साफ सफाई के लिए भेजा जाएगा, और कमीशन रजिस्टर की बात है तो इसकी भी जांच की जाएगी।

वर्जन-

जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह का मामला है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी, और मेरे द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान हिदायत दिया गया है कि आने आवश्यक रूप से एडीओ पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारी तैनात न किए जाएं। इन सफाई कर्मचारियों को गांव में सफाई के भेजा जाए।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading