उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

बेसिक के बाद ऐडेड माध्यमिक स्कूलों में भी मानव संपदा पोर्टल से होंगे सभी कार्य 

प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन और एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।

Story Highlights
  • शिक्षकों के वेतन और एरियर की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

लखनऊ / कानपुर देहात। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन और एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान होने पर शिक्षकों को समय से वेतन व एरियर मिलेगा और हर महीने स्कूलों से वेतन बिल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक पहुंचाने की भागदौड़ खत्म हो जाएगी।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भुगतान में बदलाव संबंधी आदेश 29 सितंबर 2023 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को क्रियान्वयन के लिए भेजा है। स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मियों का वेतन बिल प्रधानाचार्य या प्रबंधक के हस्ताक्षर से हर महीने की 24-25 तारीख तक मानव संपदा पोर्टल के जरिए भेजा जाएगा। डीआईओएस स्तर से 26 से 29 तारीख तक बिल लॉक किया जाएगा।

15 दिन में होगा एरियर का भुगतान-

वेतनवृद्धि, प्रोन्नति वेतनमान, चयन वेतनमान, समयमान वेतनमान, पदोन्नति, ग्रेड वेतन, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, डीए, निलंबन अवधि का वेतन या एरियर, प्रथम नियुक्ति के बाद शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन में देरी होने के कारण एरियर का भुगतान 15 दिन में होगा। इस संबंध में प्रबंधतंत्र से प्रस्ताव प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही होगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button