बेसिक स्कूलों में हुए नामांकन की क्रॉस चेकिंग
बेसिक शिक्षा विभाग इन दिनों परिषदीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की तादाद की जांच करा रहा है। इसके लिए मानव संपदा पर दर्ज छात्र संख्या और स्कूलों के रजिस्ट्ररों में लिखे बच्चों के नामों का मिलान किया जा रहा है। कई जिम्मेदार मानव संपदा पोर्टल पर छात्र संख्या दर्ज करने में घोर लापरवाही कर रहे हैं।
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग इन दिनों परिषदीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की तादाद की जांच करा रहा है। इसके लिए मानव संपदा पर दर्ज छात्र संख्या और स्कूलों के रजिस्ट्ररों में लिखे बच्चों के नामों का मिलान किया जा रहा है। कई जिम्मेदार मानव संपदा पोर्टल पर छात्र संख्या दर्ज करने में घोर लापरवाही कर रहे हैं।
ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे जवाब-तलब किया जाएगा। संबंधित जिम्मेदारों से फोन के जरिए डाटा मिला करने की कोशिश भी जारी है।सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में 1925 परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के शिक्षा का स्तर उठाने के साथ छात्रों की संख्या बढ़ाने को स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों ने अभियान के तहत हुए नामांकन की संख्या को स्कूलों की मानव संपदा पोर्टल पर सटीक अंकित नहीं किया है। विभाग इस वर्ष हुए नामांकन संख्या की क्रॉस जांच करा रहा है। कर्मचारियों के अनुसार मिलान में कुछ संख्या में अंतर सामने आ रहा है।
फोन करके कर्मचारी कर रहे मिलान-
स्कूलों में हुए नामांकन संख्या को लेकर बीएसए ऑफिस से कर्मचारी पोर्टल के आधार पर सूची के नए छात्रों की संख्या का मिलान कर रहे हैं। कर्मचारी फोन करके पूछ रहे हैं कि गत शैक्षिक सत्र में कितने छात्र थे और इस बार कितने नए छात्रों का नामांकन हुआ है।
समायोजन से पहले छात्र संख्या की गणना-
शिक्षक और अफसरों के अनुसार आने वाले समय में स्कूलों में समायोजन का कार्य होगा। इससे पहले स्कूलों में नामांकित छात्रों की संख्या की सत्यता की जांच की जा रही है। कभी कहीं स्कूल में समायोजन से बचाने को छात्र-छात्राओं की संख्या में खेल तो नहीं किया गया है।