
- ट्रोल कर्ताओ को दिया करारा जवाब, कहा- ये नेचुरल हैं
अमेरिकन ऐक्ट्रेस सलमा हायेक ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैन्स को दीवाना बना रखा है. सलमा अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में कुछ लोग ने उनसे उनके ब्रेस्ट साइज को लेकर कई तरह के सवाल किए है.जो सलमा को बिल्कुल पसंद नहीं आए. और इसपर सलमा ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि, ब्रेस्ट बिल्कुल नैचुरल है.

हाल ही में सलमा हायेक एक कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपनी बॉडी को लेकर खुलकर बात की. सलमा ने कहा कि, बहुत से लोगों ने कहा कि मेरे ब्रेस्ट बढ़े हैं. लेकिन मैं उन्हें दोष नहीं देती. क्योंकि पहले मेरे ब्रेस्ट छोटे ही थे. और अब वो नैचुरल तरीके से बढ़ रहे है.

एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले उन्होंने बताया कि, ये वक्त उनके लिए बहुत ही मुश्किलों भरा है. वो इन दिनों मेनोपॉज से गुजर रही हैं. उन्होंने बताया कि, जब मैंने इसे समझा तो तुरंत मैं डॉक्टर के पास चली गई.

सलमा ने आगे कहा कि, जब मैं डॉक्टर से मिली थी तो बहुत डरी हुई थी. और उनके सवाल मुझे और भी ज्यादा डरा रहे थे. उस वक्त डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि, क्या मेरे कानों पर बाल उग रहे हैं? मुझे दाढ़ी और मूंछ आ रही है? , क्या मेरा वजन बढ़ रहा है? फिर आखिर में उन्होंने मुझसे पूछा कि, क्या आपका प्राइवेट पार्ट ड्राई हो रहा है?. इसे सुनकर मैं बिल्कुल हैरान थी.

सलमा ने कहा कि मेनोपॉज में कुछ महिलाओं का वजन कम होता है.और कुछ महिलाओं का वजन बढ़ जाता है, और अगर वजन बढ़ता है तो उनके ब्रेस्ट भी बढ़ते हैं.

वहीं उन्होंने सभी को ये भी समझाया कि, कुछ महिलाओं के ब्रेस्ट बच्चे को दूध पिलाती वक्त बढ़ते हैं और फिर वो वैसे ही रहते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा मेनोपॉज में हो रहा है.

सलमा ने बताया कि, अब मेनोपॉज की वजह से मेरे वजन के साथ ब्रेस्ट साइज भी बढ़ गया है. ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि मैंने इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. लेकिन ये सच नहीं है. मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई. ये नैचुरल है.

सलमा ने बताया कि, कई महिलाएं ऐसी है दो इस बारे में खुलकर बात नहीं करती. लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मेनोपॉ में मुझे कई बार हॉट फ्लैशेज और मूड स्विंग्स का सामना भी करना पड़ता है. जो बहुत ही बुरा अनुभव होता है.

महिलाओं की उम्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, हमें ये याद रखना चाहिए कि हमारी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. हम किसी उम्र में कुछ भी कर सकती हैं. हर उम्र में हमें सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक है.

उन्होंने आगे कहा कि, हम दुनिया में किसी की सेवा करने के लिए नहीं आई हैं. अगर बच्चे बड़े होकर हमसे दूर चले जाए तो, इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि, हमारी एक्सपायरी डेट आ चुकी है. ये सिर्फ एक गलतफहमी है.

बता दें कि सलमा 54 साल की है. और अभी भी हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेरती रहती है. सलमा बहुत जल्द फिल्म Eternals में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एंजेलिना जोली और रिचर्ड मैडेन भी होंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.