ब्लॉक स्तरीय गुरु वंदन कार्यक्रम बीआरसी सरवन खेड़ा में संपन्न
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा शिक्षकों के सम्मान को पुनर्स्थापित करने हेतु गुरु वंदन कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने बुधवार को संविलियन विद्यालय रायपुर में महासंघ की सरवनखेड़ा इकाई द्वारा आयोजित गुरूवंदन कार्यक्रम में कहीं।
अमन यात्रा, सरवनखेड़ा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा शिक्षकों के सम्मान को पुनर्स्थापित करने हेतु गुरु वंदन कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने बुधवार को संविलियन विद्यालय रायपुर में महासंघ की सरवनखेड़ा इकाई द्वारा आयोजित गुरूवंदन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि महासंघ शिक्षक के राष्ट्र निर्माण में भारतीय गुरु परंपरा को जीवंत करने हेतु सार्थक प्रयास कर रहा है। महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि महासंघ राष्ट्रहित में शिक्षा ,शिक्षा हित में शिक्षक व शिक्षक हित में समाज के विचार के साथ गुरूओं के खोए स्थान को वापस दिलाने के लिए कार्य कर रहा है।महासंघ अधिकारों से पहले कर्तव्य की बात कहता है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने कहा कि महासंघ 12 लाख सदस्यों के साथ प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व तकनीकी शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का सभी प्रदेशों में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक राकेश द्विवेदी, मो.रियाजुल,रामाश्रय सिंह व लालता प्रसाद पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया गया। कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी शिक्षकों का तिलक कर वंदन किया गया। महासंघ की महिला ब्लाक अध्यक्ष श्वेता व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी, ब्लाक संगठनमंत्री आशुतोष ,महामंत्री अतुल, रमेन्द्र सिंह रवींद्र,जया,नीतू राधा,मंजू ,प्रियंका, मंजुल,रश्मि, आराधना उमेश चन्द्र राठौर ,अजय तिवारी,शैलेष त्रिपाठी, विपिन त्रिवेदी, निरुपम तिवारी, रचना सचान,नीतू सिंह, अंजलि माथुर,सबीहा फ़िरदौस, आदि उपस्थित रहे।