भाजपा 2024 की रणभेरी बजने तक मतदाताओं के बीच पहुंचायेगी उपलब्धियाँ
लोक सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उसी योजना के तहत एल ई डी वैन का शुभारंभ आज जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने किया जो प्रतिदिन 4 ग्रामों को सम्पर्क करेगी।
- जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने एलईडी वैन को किया रवाना
- जनपद में प्रतिदिन 4 गावों तक जाकर देगी जानकारी
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : लोक सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उसी योजना के तहत एल ई डी वैन का शुभारंभ आज जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने किया जो प्रतिदिन 4 ग्रामों को सम्पर्क करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने वैन के अधिकतम उपयोग को लेकर समन्वयक भी घोषित कर दिए हैं।महामंत्री शिव बीर सिंह भदौरिया को इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला संयोजक बनाया गया है जबकि रनिया अकबरपुर विधान सभा की जिम्मेदारी सुनील कुमार शर्मा को सौंपी गई है ,इसी क्रम में सिकंदरा विधानसभा से दिनेश मिश्रा व भोगनीपुर विधानसभा के लिए तन्नू संखवार एव॔ रसूलाबाद विधान सभा के लिए के पी सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि वैन में एल ई डी स्क्रीन लगी है जो संबंधित ग्राम या नगर के प्रमुख स्थान पर खड़ी करके केंद्र सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं पर चर्चा करेगी।इस अवसर पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि गरीब और कमजोर वर्ग को लेकर केंद्र सरकार ने क्या किया है इसकी जानकारी उस वर्ग के मतदाताओं तक निश्चित रूप से पहुंचे हालांकि उपलब्धियों भरा पत्रक भी कार्यकर्ताओं के साथ वितरण के लिए रहेगा ताकि चुनाव तक मतदाता तरोताजा रहें। उन्होंने बताया कि अभियान 3 दिसंबर से 44 दिन के लिए तैयार किया गया है जिसकी तैयारी बैठक के लिए 1 दिसंबर को सभी कार्यकर्ताओं को जनपद मुख्यालय अकबरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आहूत किया गया है।