भीतरगांव मे भीषण गर्मी में जल संकट, एक सप्ताह से कस्बा समेत आधा दर्जन गांव की जल आपूर्ति बाधित
भीतरगांव में बीते एक सप्ताह से कस्बा समेत लगभग आधा दर्जन गांव के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे है। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह भीतरगांव पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया है। बाद में ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर जल समस्या की शिकायत की है। पानी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। भीतरगांव कस्बा निवासी सुनील, नागेंद्र, निखिल, कामता प्रसाद, मुकेश कुमार, बीनू मिश्रा समेत लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मंगलवार सुबह भीतरगांव कस्बा स्थित पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया है
- ग्रामीणों ने पानी टंकी पहुंचकर किया प्रदर्शन, सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत
घाटमपुर कानपुर नगर। भीतरगांव में बीते एक सप्ताह से कस्बा समेत लगभग आधा दर्जन गांव के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे है। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह भीतरगांव पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया है। बाद में ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर जल समस्या की शिकायत की है। पानी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। भीतरगांव कस्बा निवासी सुनील, नागेंद्र, निखिल, कामता प्रसाद, मुकेश कुमार, बीनू मिश्रा समेत लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मंगलवार सुबह भीतरगांव कस्बा स्थित पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया है।
इस दौरान ग्रामीण हाथो में भगौना, बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से भीतरगांव कस्बा समेत लगभग आधा दर्जन गांव की जल आपूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। पड़ रही भीषड़ गर्मी में पानी की किल्लत से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है, कि उन्होंने कई बार अधिकारियो से जल समस्या की शिकायत की पर इस और किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। बाद मे ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर भी जल समस्या की शिकायत की है। मामले में भीतरगांव जल निगम जेई से बात करने का कई बार प्रयास किया पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।.