भोगनीपुर, बरौर एवं सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन
शनिवार को भोगनीपुर, बरौर तथा सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर, बरौर तथा सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
बताते चलें कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है।आमजन को तुरंत न्याय दिए जाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को बरौर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर दो फरियादियों ने राजस्व संबंधी अपनी शिकायतें दर्ज कराई।दोनो का निस्तारण मौजूद राजस्वकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर करा दिया गया।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय के भीतर निस्तारित कराएं।इस मौके पर एस आई अनिलेश कुमार, एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह,राजस्वकर्मी अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।सट्टी थाने में भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
यहां पर नायब तहसीलदार राजेश सिंह ने आए हुए फरियादियों को सुना।जमीनी विवाद संबंधी दो मामले आए।दोनों का निस्तारण मौके पर किया गया।नायब तहसीलदार ने कहा कि जमीन संबंधी मामलों का निस्तारण मौके पर टीम भेजकर समय के अंदर कराना सुनिश्चित करें।इसमें हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।मौके पर थाना इंचार्ज शिवशंकर,एस आई उमेश कुमार,एस आई बालेंद्र कुमार पांडेय,एस आई प्रेम कुमार,राजस्वकर्मी रामराज,अनुज यादव आदि मौजूद रहे।
भोगनीपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह,राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।