भोगनीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों ने भारी पुलिस फोर्स संग बलवा ड्रिल का अभ्यास किया
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार शाम क्षेत्राधिकारी ने नेतृत्व में भोगनीपुर तथा पुखरायां कस्बे में भोगनीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों ने भारी पुलिस फोर्स संग बलवा ड्रिल का अभ्यास किया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार शाम क्षेत्राधिकारी ने नेतृत्व में भोगनीपुर तथा पुखरायां कस्बे में भोगनीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों ने भारी पुलिस फोर्स संग बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। इस अवसर पर कानपुर देहात के प्रशिक्षकों द्वारा सभी को ब्रीफ कर अभ्यास कराया गया।आगामी त्योहारों को देखते हुए भोगनीपुर तथा पुखरायां कस्बे में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बुधवार शाम बलवा ड्रिल का अभ्यास किया।
इस दौरान पुलिस लाइन के प्रशिक्षकों की ओर से पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निबटने का अभ्यास कराया गया।अभ्यास के दौरान दूसरी तरफ बलवाइयों के रूप में लगातार हंगामा व नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया।दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान पुलिस द्वारा की गई हवाई फायरिंग से आस पास के लोग सहम गए।सी ओ रविकांत गौड़ ने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र के साथ सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य है।
इसके मद्देनजर पुलिस फोर्स को आपातकालीन स्थिति में दंगाइयों से निबटने का अभ्यास कराया गया।पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के दौरान दंगा उपकरणों के साथ तैनात रहने तथा नियमानुसार दंगाइयों को काबू करने का अभ्यास कराया गया है।इस मौके पर सर्किल के सभी थानों के थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.